दो हफ्तों के लिए और बढ़ सकता हैं लॉकडाउन, इन 11 शहरों पर रहेगा पूरा ध्यान

The Global Bulletin of India - GBI


 


लॉक डाउन की समय सीमा 31 मई को समाप्त होने वाली है। लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहें मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और हफ़्तों के किये बढ़ा सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 मई के बाद के लॉक डाउन का स्वरूप अलग हो सकता है। गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इस बार का लॉक डाउन पहले की तुलना में काफी अलग होगा और ज्यादातर फोकस 11 शहरों पर होगा । जहां पर देश के 70 फीसदी मामले है।


इन 11 शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, ठाणे, बंगलुरू, सूरत, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर और इंदौर शामिल हैं। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन  4.0 की तुलना में लॉक डाउन 5.0 में सरकार कुछ और छूट दे सकती है। जानकारी के मुताबिक पूजा स्थलों के साथ साथ जिम खोलने पर भी विचार कर रही है। हालांकि इस विषय पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है।