तनाव कम करना है तो अपने दोस्तों का साथ कभी मत छोड़ना चाहे वो दोस्त इंसान हो या किताब

कई बार ऐसा देखा गया है कि एक दोस्त ही होता है हर इंसान के जीवन मे जिससे बातकर दिल दिमाग मन को संतुष्टि मिलती हैं। जिससे बात करके किसी भी प्रकार का तनाव कम हो जाता है। ये एक ऐसी दवा है जो किसी भी डॉक्टर के पास नही होगी।


हकीकत यही है कि एक दोस्त चाहे हो किताब हो या इंसान दोनों में ही ऐसी कला है जिसे अपनाकर आप किसी भी तरह के तनाव को कम कर सकते है मतलब सही कर सकते हैं।


जीवन मे दोस्त ही अनमोल होते हैं जो बिना स्वार्थ के आपके साथ खड़े होंगे जो हो सकेगा सुख दुख दोनों में साथ देते हैं।


यकीन ना आये तो आजमा के देख लीजिए आप को भी बहुत अच्छा उपाय और उत्तर मिल जाएगा।।


"सपने वही अपने होते हैं जो हमारे साथ होते हैं


बाकी तो बस सपने ही होते हैं।


जो दोस्त आपके दिल के पास हो वही अपना होता है।।"


 


जीवन जीना सिखाया है प्रकृति ने हमें,


हमने कितना सीखा है इस प्रकृति से।


हमे करके दिखलाना है इस प्रकृति को।।